- Sikandar ticket price: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में जबरदस्त क्रेज है. दिल्ली एनसीआर और मुंबई में टिकट की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर हैं. !
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी.
दिल्ली मुंबई में ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग जबरदस्त है.
टिकट की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर , कई शोज हाउसफुल.
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरो पर है, और टिकट की कीमतें भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी है. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिससे कई शहरों में पहले ही कई सोज हाउसफुल हो चुके हैं।
दिल्ली एनसीआर में फिल्म की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मल्टीप्लेक्स में प्रीमियम टिकट्स की कीमत बढ़ा दी है, DLF माल, साकेत में वीआइपी टिकट की कीमत ₹800 तक पहुंच गई है, मॉल ऑफ़ इंडिया, नोएडा में सुबह के शो के लिए रिक्लाइनर सेठ की कीमत 1000 रुपए है, जबकि शाम के शौक के लिए यह 1400 रुपए तक पहुंच गई है.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, माया नगरी मुंबई में भी ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्लाजा सिनेमा, दादर मैं रिक्लाइनर सेठ की कीमत ₹700 तक है, प्रीमियम मल्टीप्लेक्स जैसे ‘डायरेक्टर कट’ और लक्स में टिकट की कीमत 2200 रुपए तक पहुंच गई है. दिल्ली में भी इन मल्टीप्लेक्स की टिकट की कीमत 1600 से 1900 रुपए तक के बीच है।
ईद दर्शक इसे सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का नतीजा मान रहे हैं, तो कुछ इस बात से चिंतित है कि इतनी महंगी टिकटोक की वजह से कहीं दर्शन सिनेमा घरों से दूर ना हो जाए. हालांकि दिल्ली एनसीआर और मुंबई के कई शोज पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं और अन्य शोज भी तेजी से बुक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Sikandar box office collection: रिलीज पहले बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ को मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना,
सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.
ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1,38,209 से ज्यादा टिकटस बुक हो चुकी है, जिस फिल्म की एडवांस बुकिंग से 4.03 करोड रुपए की कमाई हो चुकी है,
फिल्म की एडवांस बुकिंग और टिकट की आसमान छुट्टी इस बात की और इशारा कर रही है कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करेगी क्या या सलमान खान के सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल होगी? जानने के लिए बने रहे!
Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,
The Diplomat Collection day: 13 बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई डी डेप्लोमैट की रफ्तार दूसरे बुधवार को कमाई कितने लाख
1 thought on “दिल्ली से मुंबई तक ‘सिकंदर’ का बुखार। ईद पर रिलीज से पहले ही हाउसफुल, टिकट की कीमत उड़ा रही है हॉश!”