27 मार्च को लॉन्च होगा इंडिया का पहला Octagonal Gem-Cut कैमरा वाला फोन, देखें कैसा होगा डिजाइन infinix note 50 pro

इनफिनिक्स ने दो दिन पहले ही इंडोनेशिया में अपनी ‘नोट 50’ सीरीज को पेश करते हुए Infinix Note 50 और Note 50 Pro लॉन्च किए हैं। इन दोनों 4जी स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लाने के बाद अब कंपनी एक नया मोबाइल Infinix Note 50x भारत में ला रही है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि इनफिनिक्स नोट 50एक्स 27 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा।

Infinix Note 50x इंडिया लॉन्च डेट
इनफिनिक्स इसी महीने भारत में अपनी नोट 50 सीरीज को पेश करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस सीरीज का पहला मोबाइल 27 मार्च को इंडिया में पेश होगा। यह Infinix Note 50x स्मार्टफोन होगा जो पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही आएगा। लॉन्च डेट के अलावा फोन प्राइस और सेल डिटेल्स की डिटेल्स के लिए 27 मार्च को इंतजार करना होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार यह मोबाइल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Note 50x का डिजाइन
कंपनी के अनुसार इनफिनिक्स नोट 50एक्स इंडिया का पहला Octagonal ‘Gem-Cut’ Camera मॉड्यूल वाला फोन होगा। ऐसा ही डिजाइन हमें इनफिनिक्स नोट 50 और 50 प्रो में देखने को मिला था। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें Active Halo Lighting भी मिलेगी। यह LED लाइट नोटिफिकेशन्स, सेल्फी टाइमर, चार्जिंग स्टेट्स और गेम बूट-अप के दौरान चमकेगी।

डिस्प्ले : इनफिनिक्स नोट 50 प्रो स्मार्टफोन 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह एमोलेड डिस्प्ले है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160Hz डिमिंग तथा 1300nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं। मोबाइल को अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के​ लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में हॉलो लाइट से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा थर्ड फ्लिकर सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

परफॉर्मेंस : यह इनफिनिक्स फोन एंड्रॉयड 15 आधारित XOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी100 अल्टीमेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ Cheetah X2 पावर मैनेजमेंट चिप भी लगी है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Infinix Note 50 Pro में 90वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस MagCharge और 10W Reverse चार्जिंग टेक्नोलाजी दी गई है।

ये भी पढ़ें…

Infinix Note 50 Pro स्पेसिफिकेशन्स
6.78″ 144Hz AMOLED Display
MediaTek Helio G100 Ultimate
50MP Triple Rear Camera
32MP Selfie Camera
5,200mAh Battery
90W Fast Charging
30W Wireless MagCharge

Leave a Comment