Tata.Sierra 2025 – इस कर में आपको 1498cc का पेट्रोल इंजन, और 168 BHP के अधिकतम पावर, और 200MM का ग्राउंड क्लीयरेंस आदि मिल जाता है
इसमें आपको 280 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 4-5 सीटिंग कैपेसिटी, डिस्क ब्रेक और जेसी भी कई विशेषताएं मिल जाती है।
Tata Sierra 2025 कॉल लेने का प्लान कर रहे हैं, तो उसे पहले इसके सारे फीचर्स जैसे माइलेज ब्रेक और कीमत जैसे जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी ।
Tata Sierra 2025 Features And Specifications details
Engine And power – इस कर में आपको (1498cc) की कैपेसिटी का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन (168BHP) की अधिकतम पावर और (280 Nm) का टॉर्क अधिकतम प्रधान करता है। यह एक टर्बो पैट्रोल इंजन है।
Brake And Mileage details – ABS और EBD के साथ इस कर में रियर और फ्रंट में Disc Brakes प्रदान किया गया है। इसमें आपको लगभग 15 से 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
Tata Sierra 2025 Suspension – इस कर में आपको फ्रंट साइड में मैकफर्सन स्ट्रट विद स्टेबिलाइजर बार और रियर में मल्टी- लिंक का शानदार सस्पेंशन दिया गया है।
Dimensions And Capacity Details – इसमें आपको लगभग 50 लीटर फ्यूल टैंक 4-5 सीटिंग कैपेसिटी, 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2700mm का व्हील बेस 1700mm की है हाइट, 1900mm की चौड़ाई
4300mm की नहीं दी जा सकती है।
Tata sierra 2025 price And discount offers
इस (TATA) के कर की कीमत इसके कई वेरिएंट के अनुसार तय की जा सकती है और इसके कलर के आधार पर भी इसकी कीमत में बदलाव किया जाता है।
इस कर की कीमत भारत में ₹17 लाख से ₹25 लाख रुपए तक हो सकती है और इन पर डिस्काउंट जानकारी आप (Tata motors) शोरूम में प्राप्त कर सकते हैं या टाटा मोटर्स के वेबसाइट पर आप चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
40 km माइलेज के साथ धूम मचाने आ रही है,Tata Punch 2025 कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
Tata harrier EV से उठा पर्दा ADAS फीचर्स, 500Km+रेंज जाने और क्या कुछ मिलेगा खास janiye Puri khabar
1 thought on ““Tata Sierra 2025: दमदार लुक और इलेक्ट्रिक पावर के साथ वापसी l फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत जाने””