सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ, की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन होगी ओट पर स्टीम

Oplus_131072

Jawel thief release date: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ट्रेलर रिलीज ज्वेल थीफ़ द हीस्ट बिगिन्स का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह सीरीज इसी महीने रिलीज हो सकती है:

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ की रिलीज डेट से उठापर्दा! इस दिन होगी ओट पर स्टीम
इस दिन ओट पर आएगी सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ

नेटफ्लिक्स नए साल की शुरुआत में ही 2025 में रिलीज होने जा रही फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी कर दी थी, हालांकि ज्यादातर सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठ गया था, इस लिस्ट में एक नाम सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की थिलर सीरीज ज्वेल थीफ ; द हीस्ट बीगिन्स भी
है,

Oplus_131072

ज्वेल थीफ: द हीस्ट बीगिन्स‘ का पोस्टर और एक शानदार टीचर पहले ही सामने आ चुका है जिसने सैफ की एक्साइटमेंट मैं इजाफा कर दिया है. सैफ इस फिल्म की ओट रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ज्वेफ थीफ: द हीस्ट बीगिन्स की रिलीज डेट अब सामने आ गई है.

सैफ और जयदीप और थैंक्स इस फिल्म को मार्च के महीने में ही एंजॉय कर सकेंगे पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ज्वेफ थीफ: द हीस्ट बीगिन्स’27 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक फिल्म की ऑफिशिलय रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.

ज्वेफ थीफ: द हीस्ट बीगिन्स
के मेकर्स ने पहले नेक्स्ट आन नेटफ्लिक्स इवेंट के दौरान उसका टीजर रिलीज किया था. 1 मिनट और 7 सेकंड के इस टीजर में सैफ अली खान और जयदीप‌‌ अहलावत की दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखा दी थी. दोनों ही फिल्म में रेड सन को चुराने की होड में लगे रहते टीजर के कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी दिखाई दिए हैं.

वर्कफ्रट पर सैफ अली खान के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं वो रेस 4;स्पिरिट देवरा: पार्ट 2; क्लिक शंकर और शूटआउट एट बायकुला; जैसी फिल्म में नजर आएंगे. वहीं जयदीप अहलावत मनोज बाजपेयी की फैमिली मेन सीजन 3 का हिस्सा होंगे.

Leave a Comment