
Chhaava worldwide collection day 25 विकी कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त एक यही फिल्म है जिसका बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तबाही मचा रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को धूल चटा दी है।
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी छावा मूवी संभाजी महाराज पर आधारित है छावा ने भारत पर किया 500 करोड़ का आंकड़ा
पिछले एक महीने से जिस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राज है, वह है ऐतिहासिक फिल्म छावा (chhaava) इसका निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। छावा के सामने क्रेजी आई सुपरब्वायज हाफ मालेगांव आई लेकिन मजाल है किसी ने छावा की कमाई में कोई असरडाला हो। दो नई फिल्मों को भले ही दर्शन नहीं मिल रहे हैं मगर छावा का स्टेटस में क्रेज बरकरार है।
छावा की रिलीज को अभी सिर्फ 25 दिन हुए हैं और इसने अभी से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में नेट कलेक्शन 500 करोड़ से पर कर लिया है। बात सिर्फ घरेलू कि नहीं हो रही है, जावा का कर दुनिया भर में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले दुनिया भर में ग़दर 2 को पहचान दिया और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को पहचानने के लिए आगे बढ़ रही है।
विकी कौशल की फिल्म छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले तीन फिल्मो स्त्री 2 (22 दिन) जवान (18 दिन) और पुष्पा 2(11दिन) मैं सबसे स्पीड में यह नंबर हासिल किया था। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक छाव में अभी तक ओवरसीज में 88.84 करोड रुपए का कलेक्शन किया है और भारत में ग्रास कलेक्शन 609.68 करोड रुपए है। इस लिहाज से 25 दिन में छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698.52 करोड़ रूपया हो गया है।
ये भी पढ़ें……
Box office: तेलुगु में रिलीज हुई विकी कौशल के छाव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को janiye puri खबर
2 thoughts on “Chhaava worldwide collection: तारा सिंह का काम तमाम! छावा ने कमाई में इन फिल्मों का रिकॉर्ड दिया तोड़”