- सनी देओल की जात की शुरुआत भले ही धीमी थी लेकिन यह फिल्म अपना जादू इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर में भी चलने में सफल रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो रफ्तार पकड़ी ही लेकिन इसी के साथ विदेश में भी फिल्म का सिक्का खूब चल रहा है। 100 करोड़ कमाने से कितनी दूर है जाट यहां पर देखें आंकड़े
Highlights
बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई जाट की रफ्तार इंडिया के अलावा विदेशों में धुआंधार कमाई वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से बस इतना ही है दूर जाट
सनी देओल की दूसरी परी बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार तरीके से शुरू हुई है। 2023 में उनकी फिल्म “ग़दर.2″जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी, वहीं दूसरी तरफ अब “जाट”मैं भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जो आसानी से काम नहीं होगी। इंडिया में तो जाट का जलवा देखने को मिल ही रहा है, लेकिन विदेशों में भी सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म को रोकना अब मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
Jaat box office collection day 4: जाट रिलीज के चार दिन बाद फ्लॉप हुई या हिट, जान अब तक का कलेक्शन
रिलीज के छठे दिन “जाट”का क्रेज न सिर्फ इंडिया आइंडियंस के सिर चढ़कर बोल, बल्कि विदेशों में भी सनी देओल की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने जबर्दस्त कमाई कर ली है। 6 दोनों में जाट’ ने दुनिया भर में कितनी कमाई की, नीचे देखें पूरे आंकड़े:
जाट’मैं विदेश में बजा दिया सफलता का डंका 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई थी। ऐसा संदेश था की कहानी फिल्म जल्द ही दम ना तोड़ दे। हालांकि, सनी देओल की फिल्म ने सबको तब हैरान कर दिया, जब वर्किंग देस पर भी फिल्म की कमाई नहीं गिरी। इंडिया में 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी जाट वर्ल्डवाइड अब 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा चुकी है।
13 करोड़ से दुनिया भर में ओपनिंग लेने वाले सनी देओल की एक्शन ड्रामा ने महज 6 दोनों में विदेश में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सैकनलिक.काम के रिपोर्ट्स के मुताबिक. वर्ल्ड वाइड छे दिनों में इस फिल्म ने टोटल 63 पॉइंट 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 37 करोड रुपए वर्ल्डवाइड और कमाने हैं।
क्या ‘जाट’ का विवाद बनेगा उसके लिए वरदान?
जाट ने ओवरसीज मार्केट में अब तक 7.6 करोड़ तक की कमाई की है। हिंदी फिल्मों के साथ अक्सर यह देखा गया है कि जब भी किसी मूवी को लेकर विवाद गरमाता है, तो उसके कलेक्शन में उछाल आता है। अब जाट के लिए यह विवाद फायदेमंद साबित होता है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।
अगर आपको जात पर गरमाए विवाद के बारे में नहीं पता तो हम आपको बता दे की सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म में एक सनी फिल्माया गया है, जिसमें विलेन राणातुंगा बंदूक लेकर चर्च में उसे जगह खड़े हैं, जहां ईसा मसीह की जगह होती है। जब लोग बाइबिल लगते हैं और अमीन बोलते हैं, तो रणदीप लूंगी उठाकर लोगों को उसे जगह पर खड़े होकर धमकाते हैं और चर्च में खून बहते हैं। इसी सनी को लेकर कंट्रोवर्सी खड़ी हुई है और फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।
ये सब भी पढ़े
Jaat office collection day 2: दूसरे ही दिन सनी देओल की जात की निकली हवा, गिरावट के साथ कमाए इतने करोड़
Sikandar worldwide box office collection: बड़ी मां गया सलमान खान, दुनिया भर से ईदी में मिलने कितने करोड़
1 thought on “Jaat worldwide collection day:- 6 विदेश में सुनामी लेकर आया जाट, मंगलवार को हुआ बंपर कलेक्शन”