Jaat से पहले थिएटर्स में आ धमकेगी Sunny Deol की ये पुरानी फिल्म जिसका नाम हे, ( घातक जोकि 21 मार्च 2025 ) को रि रिलीज होने वाली है।

‘घातक’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। फिल्म में सनी देओल ने काशीनाथ (काशी) की भूमिका निभाई है। जो बनारस का एक दयालु पहलवान है। अपने बीमार पिता शंभूनाथ (अमरीश पुरी) के इलाज के लिए काशी मुंबई आता है और अपने भाई शिवनाथ के साथ रहता है। मुंबई में वह पाता है कि कॉलोनी को कात्या (डैनी डेन्जोंगपा) नामक एक क्रूर गैंगस्टर और उसके भाइयों द्वारा आतंकित किया जा रहा है। काशी अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है और कात्या के अत्याचारों का सामना करता है। फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि ने गौरी की भूमिका निभाई है, जो काशी की प्रेमिका है।

फिल्म की कहानी न्याय, साहस और संघर्ष पर आधारित है। जो दर्शकों को बांधे रखती है। अपने शक्तिशाली प्रदर्शन और यादगार डायलॉग्स के लिए यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है।

दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा। 21 मार्च को घातक बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बुक माय शो ऐप पर इसकी एडवांस बुकिंग के लिए सीजन पास विडों भी ओपन हो गई हैं। बता दें कि निर्देशक राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी घातक सनी देओल के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी है, इस फिल्म का क्रेज आज भी फैंस में देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें
| Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

ऐसे में अब जब 29 साल बाद घातक सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी, तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। 1996 में रिलीज होने वाली घातक उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।

यदि आप इस फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं, तो 21 मार्च 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें
50MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी फोन पर तागड़ी छुट, गजब का है डिजाइन

Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

Sikander Nache Nache song: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है, जिसमें वह खूब डांस करते नजर आ रहे हैं, इस गाने में रश्मिका मंडाना के साथ की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है।

सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है सिकंदर नाच नाच 17 मार्च को इस गाने पर टीज़र जारी किया गया था और कहां गया था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने की सौगात दे ही दी हैं।

इस गाने में सलमान खान के साथ फिल्म की फीमेल लेडी एक्टर्स रश्मिका मंडाना नजर आ रही है। डांस फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, भाई जान अपने स्वैग भरे अंदाज के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.

ये भी पढ़ें
|Chhaava worldwide collection: छावा ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, कितने करोड़ कंकर रजनीकांत को पछाड़ा
|

इसमें सिकंदर नाचे नाचे मिलने को दी है आवाज समीर अनजान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
सिद्धांत मिश्रा कंपोजर है, साथी उन्होंने अतिम मिश्रा और आकाश के साथ मिलकर इस गाने को आवाज दी है. यह इस फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले मेर्क्स ने दो और गाने भी रिलीज किए हैं. पहले गाने का नाम जोहरा जबी और दूसरे गाने का नाम बम बम भोला है, जो एक होली होली सॉन्ग है. दोनों गानों को फैंस ने काफी पसंद किया है, इसके बाद अब भाई जान तीसरा गाना लेकर आ गए हैं,

फैंस को टेलर का इंतजार
सलमान खान ईद के मौके पर सिकंदर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में है. उनके चाहने वाले भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है.एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सत्यराज भी नजर आने वाले हैं. बाहुबली, में कटप्पा के रोल के लिए जाने जाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. तीनों गानों के साथ-साथ मेर्क्स इस फिल्म का टीजर भी पहले ही रिलीज कर चुके हैं. भैंस को अभी इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार है. फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले इसका टेलर सामने आ सकता है।

ये भी पढ़ें
TESLA थैंक्स के लिए खुशखबरी? इंडिया आ रही है यह दो कार्य सेटिस्फेक्शन प्रक्रिया शुरू

Chhaava worldwide collection: छावा ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, कितने करोड़ कंकर रजनीकांत को पछाड़ा

Chhaava worldwide collection day 31: छावा पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है. फिल्म ने अब वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

 

Chhaawa world wide box office collection 31: विकी कौशल की छाव बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है, रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है, न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में विकी कौशल का जादू बरकरार है. ‘छावा’ पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और नया आयाम रच रही है.

 

 

छावा’मैं अब वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है सैकनिकाल की रिपोर्ट के मुताबिक 30 दोनों की कमाई के साथ विकी कौशल की फिल्म ने कुल 750.5 करोड रुपए का कारोबार किया था. वही 31 वे दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड रुपए कमाए और अगर इस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो छावा, का कुल कलेक्शन 758.5 करोड़ हो जाता है.

 

 

‘छावा’ ने पर किया 750 करोड़ का आंकड़ा विकी कौशल ने ‘छावा’के महीने भर के शानदार कलेक्शन के साथ रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, साउथ सुपरस्टार के खाते में वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था. रजनीकांत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड रुपए का बिजनेस किया था. हालांकि अब 758.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ में यह आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।

 

‘छावा’की कहानी और स्टार कास्ट लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की लाइव पर वेस्ड है. फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है ‘छावा’मैं एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब वह भाई भी मिल रही है. वही रश्मिका मंडाना की पत्नी येसुबाई के रोल में नजर आई है. इसके अलावा लक्ष्मण खन्ना दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा है।

ये.                       भी                                        पढ़े

Chhaava worldwide collection: तारा सिंह का काम तमाम! छावा ने कमाई में इन फिल्मों का रिकॉर्ड दिया तोड़

27 मार्च 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी मोहनलाल पृथ्वीराज की फिल्म ‘एम्पुरान’, फैंस हुए एक्साइटेड

फिल्मी दुनिया में एक और धमाकेदार एंटरटेनमेंट का इंतजार किया जा रहा है, लुसिफर 2019 की सफलता के अब एम्पुरान किस रिलीज का सफलता के बाद अब ‘एम्पुरान’
थिस सीरीज का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, 27 मार्च 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाला है इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं, जबकि पटकथा मुरली गोपी ने लिखी है, या फिल्म लाइका प्रोडक्शंस आशिर्वाद सिनमाज और श्री गोकुलम मूवीस के बैनर तले बनाई जा रही है.

 

 

एम्पुरान मैं अभी नेट मोहनलाल एक बार फिर से कुरैशी अब राम उर्फ स्टीफन नेडुमपल्ली के रूप में नजर आएंगे उनके साथ प्रमुख भूमिकाओ‌ में पृथ्वीराज सुकुमार टोविनो थामस और गेम का थ्रोंस के प्रसिद्ध अभिनेता जेरोम फ्लिन भी अपनी हॉलीवुड में पहली बार अभिनय करेंगे, इसके अलावा अभिमन्यु सिंह, मंजी वारियर सूरज वेनजारामूडू इंद्रजीत सुकुमार सानिया मयप्पन जैसे कई बड़े सितारे भी फिल्म का हिस्सा है, इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में फरीदा बाद से शुरू होकर ‘शिमला’ ‘लेह’ ‘यूके’, युएस, दुबई मुंबई,केरल, और अन्य कई स्थानों पर की गई है, एम्पुरान को एक अत्याधुनिक तकनीकी दृष्टिकोण से फिल्माया गया है, इसमें एनोमाफ्रिक फॉर्मेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक अद्वितीय विजुअल अनुभव प्रदान करेगा,

 

 

संगीतकार दीपक देव द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म की कहानी एक्शन एस और मौसम को बढ़ाने का काम करेगा, इस फिल्म का निर्माण मलयालम, तमिल, तालुका, हिंदी और कन्नड़ मैं किया जाएगा जिससे यह एक पान इंडियन सिनेमा इवेंट बन जाएगी, लुसिफर के बाद एम्पुरान को लेकर दर्शकों में जो उत्साह है, वह इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास के एक नई ऊंचाई तक पहुंचने वाला है। 27 मार्च को सिनेमाघर में फैंस को देखने को मिलेगा।

 

 

ये भी पढ़ें

href=”https://arbnews.in/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95/”>जब पहली बार छावा’ बने थे विकी कौशल, फोटो शेयर कर दिखाया लुक, अब तोड़ दिए पठान,का रिकॉर्ड

जब पहली बार छावा’ बने थे विकी कौशल, फोटो शेयर कर दिखाया लुक, अब तोड़ दिए पठान,का रिकॉर्ड

विकी कौशल की फिल्म छावा, लगातार 29 दिनों से सिनेमाघर में चल रही है। अब फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Read more

Chhaava worldwide collection: तारा सिंह का काम तमाम! छावा ने कमाई में इन फिल्मों का रिकॉर्ड दिया तोड़

Oplus_131072

Chhaava worldwide collection day 25 विकी कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त एक यही फिल्म है जिसका बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तबाही मचा रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को धूल चटा दी है।

वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी छावा मूवी संभाजी महाराज पर आधारित है छावा ने भारत पर किया 500 करोड़ का आंकड़ा

पिछले एक महीने से जिस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राज है, वह है ऐतिहासिक फिल्म छावा (chhaava) इसका निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। छावा के सामने क्रेजी आई सुपरब्वायज हाफ मालेगांव आई लेकिन मजाल है किसी ने छावा की कमाई में कोई असरडाला हो। दो नई फिल्मों को भले ही दर्शन नहीं मिल रहे हैं मगर छावा का स्टेटस में क्रेज बरकरार है।

छावा की रिलीज को अभी सिर्फ 25 दिन हुए हैं और इसने अभी से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में नेट कलेक्शन 500 करोड़ से पर कर लिया है। बात सिर्फ घरेलू कि नहीं हो रही है, जावा का कर दुनिया भर में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले दुनिया भर में ग़दर 2 को पहचान दिया और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को पहचानने के लिए आगे बढ़ रही है।

विकी कौशल की फिल्म छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले तीन फिल्मो स्त्री 2 (22 दिन) जवान (18 दिन) और पुष्पा 2(11दिन) मैं सबसे स्पीड में यह नंबर हासिल किया था। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक छाव में अभी तक ओवरसीज में 88.84 करोड रुपए का कलेक्शन किया है और भारत में ग्रास कलेक्शन 609.68 करोड रुपए है। इस लिहाज से 25 दिन में छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698.52 करोड़ रूपया हो गया है।

ये भी पढ़ें……

Box office: तेलुगु में रिलीज हुई विकी कौशल के छाव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को janiye puri खबर

Box office: तेलुगु में रिलीज हुई विकी कौशल के छाव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को janiye puri खबर

Chaava Telugu Box Office: विकी कौशल और रश्मिका मंडाना की फिल्म छावा अब तेलुगू में भी रिलीज की जा चुकी है। जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितनी कर रही शुरुआती दिनों की कमाई।

Read more

छावा ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ दिया

<छावा लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। सोमवार को फिल्म ने पुष्प 2 हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वही सोहाम शाह क्रेजी की कमाई अब लाखों में सीमेंट चुकी है ।

Read more

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा chhava movie जानकार फैंस हो जाएंगे खुश

इस दोनों सिनेमा के शौकीन ऑन के बीच फिल्म ऑन पर चर्चा हो रही है तो छावा मुख्य रूप से छाई हुई है। कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनेत्री फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई फिल्म की कमाई जमकर हो रही है। 300 करोड़ क्लब मैं … Read more