Samsung galaxy S25 Edge launch date:
सैमसंग का ओपनिंग स्लिम फोन जल्दी लॉन्च होगा. कंपनी Samsung galaxy S25 Edge को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. पहले माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन इस महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होगा. यह फोन 200MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है. आईए जानते हैं की कीमत और दूसरी डीटेल्स.
सैमसंग के स्लिम फोन यानी Samsung galaxy S25 Edge की चर्चा लंबे समय से हो रही है, माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लांच होने वाला है, सैमसंग ने इस फोन को साल की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी.
हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में नई लॉन्च डेट सामने आई है. Sammobile के रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को 13 में को लांच कर सकती है. स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
7800mAh बैटरी वाला या 5G फोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च मिलेगी ड्यूल पंच होल स्क्रीन
क्या होंगे स्पेसिफिकेशंस?
अप्रैल में आई लॉन्च डेट, मैं तक क्यों बढ़ाई गई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो इसकी वजह डीलरशिप बदलाव हो सकती है. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआती में हुए galaxy UNpacked इवेंट में दिखाया था, यहां से इसका
डिजाइन रिवील हो चुका है.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का FHD+SUPER AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो120Hz डिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें 12GB रैम और 256GB+512GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका में लेंस 200MP कहां हो सकता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. हेंडसेट 3900mAh किंग बैटरी के साथ आएगा. जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन 5.6mm मोटा होगा.
कितनी होगी कीमत?
स्मार्टफोन Samsung galaxy S25 Plus और galaxy S25 Ultra के बीच लॉन्च हो सकता है. लेके रिपोर्ट्स के माने तो इसकी कीमत 1,249 यूरो (लगभग 1350 डॉलर/117,680 रुपये) हो सकती है. ध्यान रहे कि फोन की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशंस और कीमत को लेकर अभी तक कोई अधिकारीक जानकारी नहीं आई है.
ये सब भी पढ़े
Samsung galaxy इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जाने
Motorola Edge 60 Fusion के बाद अब आएगा 60 5G फोन, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक
भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।