Jaat and Kesari 2:-जाट और केसरी 2 में कौन किस पर पढ़ रहे हैं भारी? रेटिंग के मामले में किसने किस पछड़ा


  • Jaat and Kesari chapter 2 office:- बॉक्स ऑफिस पर अभी अक्षय कुमार और सनी देओल की दोनों फिल्में एक साथ मौजूद हैं। लेकिन जात या केसरी 2 में कौन किसे कितना आगे जाएगा।

Box office collection:-सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ तगड़ी कमाई कर रही थी और इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी है। तो चलिए जानते हैं की कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का क्या हाल है। सनी देओल की क्रिया और थिलर लबरेंज फिल्म ‘जाट’ थियेटर्स में 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को IMDB पर 7.1 रेटिंग मिली है और वही 18 अप्रैल को थिएटर्स मैं रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी 2’ को IMDB पर 8.6 रेटिंग मिली है। रेटिंग के मामले में भले ही अभी ‘केसरी 2’ आगे है, वही कमाई के मामले में अभी केसरी 2 को रफ्तार बढ़ानी होगी।

ये भी पढ़ें
Jaat collection day 8:- “जाट” का नहीं कोई जवाब! 8 वे इनबॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को बोलना पड़ा sorry जानिए पूरी खबर

केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केसरी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक-ठाक रही है। बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काय फोर्स’काफी अच्छी रही है। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ 75 लख रुपए रहा है, और दूसरे दिन खबर देखे जाने तक फिल्म 6 करोड़ 24 लख रुपए कमा चुकी है। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ 99 लख रुपए हो गए हैं। लेकिन अगर फर्स्ट वीकेंड में फिल्म ने अपनी रफ्तार नहीं बधाई तो लगातार निकलना मुश्किल हो सकता है।

जाट की 10 वे दिन की कुल कमाई
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ एक मसाला मूवी है और बावजूद एक ठीक-ठाक शुरुआत के साथ दर्शकों के बीच अच्छी धाक जमाई है। फिल्म को माउथ माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है और यही वजह है कि यह अभी तक थिएटर्स में टिकी हुई है। ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 50 लख रुपए की कमाई करने वाले इस फिल्म का पहले हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ 65 लख रुपए रहा था। दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसने 4 करोड रुपए कमाए और दूसरे शनिवार को खबर लिख जाने तक फिल्म ने दो करोड़ नो लख रुपए कमा लिए हैं।

कितना है जाट और केसरी का बजट?
रिलीज के बाद सनी देओल की जात बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 67 करोड़ 74 लाख कमा चुकी है। लेकिन क्या या प्रॉफिट जॉन में कदम रख चुकी है? जहां सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बनाने में 100 करोड रुपए की लागत हुई है, वही केसरी चैप्टर 2 को बनाने में करीब 150 करोड रुपए की लागत हुई है।

ये सब भी पढ़े
Jaat worldwide collection day:- 6 विदेश में सुनामी लेकर आया जाट, मंगलवार को हुआ बंपर कलेक्शन
Samsung galaxy S25 Edge कब होगा लॉन्च? लिखो तारीख, फीचर्स भी आए सामने

1 thought on “Jaat and Kesari 2:-जाट और केसरी 2 में कौन किस पर पढ़ रहे हैं भारी? रेटिंग के मामले में किसने किस पछड़ा”

Leave a Comment