यह मोटोरोला का 5जी फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट्स का प्राइस 1 हजार रुपये कम हो गया है जिसके बाद इन्हें क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नए रेट पर Motorola G64 5G की सेल शुरू हो चुकी है तथा इसे मोबाइल की दुकान के साथ ही कंपनी वेबसाइट पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर से परचेज किया जा सकता है। यह मोबाइल Mint Green, Pearl Blue और Ice Lilac कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
डिस्प्ले
Motorola G64 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्राप्त होता है।
प्रोसेसिंग
बता दें मोटो जी64 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसने 497235 AnTuTu स्कोर पाया है। वहीं मोबाइल गेमिंग में बढिया ग्राफिक्स पाने के लिए इसमें इमेजिनेशन ग्राफिक्स कार्ड लगाया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ एफ/2.2 अपर्चर तथा 118° वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल डेप्थ+मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Motorola G64 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स द्वारा की गई टेस्टिंग में यह फोन 18 घंटे, 39 मिनट का PC mark battery स्कोर प्राप्त कर चुका है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह 12जीबी रैम वाला 5जी मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो टेस्टिंग के दौरान 70 मिनट में इसे 20% से 100% चार्ज कर पाई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Motorola G64 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लाया गया है जो My UX के साथ मिलकर काम करता है। गौरतलब है कि इस फोन पर एक साल की एंड्रॉयड जेनरेशन अपडेट मिलती है तथा साथ ही फोन में 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त होती है।
फीचर्स
यह मोटोरोला स्मार्टफोन 14 5G Bands सपोर्ट करता है जो Jio और Airtel नेटवर्क पर मस्त काम करते हैं। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है जो इसे पानी से बचाने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 और वाईफाई के साथ NFC सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक तथा Moto Spatial Sound वाले Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
अगर कम कीमत में कोई ऐसा 5G Phone खरीदना चाहते हो जिसमें बड़ी रैम, ताकतवर बैटरी और फुलएचडी+ डिस्प्ले मिले, तो मोटोरोला ने अपने शानदार स्मार्टफोन Moto G64 5जी की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी की ओर इस फोन के सभी वेरिएंट्स का रेट घटा दिया गया है जिसके बाद 12GB RAM वाला फोन 15,999 रुपये में तथा 8GB RAM वाला मोबाइल 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola G64 5G प्राइस
Motorola G64 5G लॉन्च प्राइस प्राइस कट नया प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹14,999 ₹1000 ₹13,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹16,999 ₹1000 ₹15,999
Motorola G64 5G स्पेसिफिकेशन्स
6.5″ FHD+ 120Hz Display
MediaTek Dimensity 7025
12GB RAM + 256GB Storage
50MP Rear Camera
16MP Selfie Camera
6,000mAh Battery
33W Fast Charging
1 thought on “motorola-g64-5g-price-best-phone”