Aashram 4: अपकमिंग सीरीज को ले कर भोपा स्वामी ने तोड़ी चुप्पी

Aashram 4: मैक्स प्लेयर की मोस्ट अवेटेड सीरीज बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, अब भोपाल स्वामी ने अपकमिंग सीजन को लेकर बड़ा हिंट दिया.

Oplus_131072

Aashram 4: क्राईम ड्रामा सीरीज आश्रम काफी पॉप्युलर है, इसके दोनों सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं, 2 फरवरी 2025 को एक बदनाम आश्रम श्री 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई, मुझे दशकों में काफी अच्छा रिस्पांस दिया. अब भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन राय सान्याल ने अपकमिंग सीजन और वेब सीरीज की सफलता को लेकर बात की.

चंदन राय सान्याल मैं दीड डे के साथ हुई बातचीत में उम्मीद जताई की अपकमिंग सीजन यानी आश्रम और मैं उनके किरदार भोपा स्वामी ने दिलचस्प मोड जोड़े जाएंगे, उन्होंने कहा कि राइटर पर निर्भर करेगा और उन्हें फिलहाल नहीं पता कि अगला सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा. चंदन ने कहा, “मुझे यकीन है कि लेखक और जादू पैदा करेंगे, क्योंकि यह सीजन काफी शानदार तरीके से समाप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें
Jaat आ रही है सनी देओल की सुपर एक्शन के साथ सिनेमाघरों में जानिए कब

चंदन राइस सान्याल मैं इस बारे में भी बात की कि कैसे लेटेस्ट सीजन दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ बन गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि यह एक बेहतरीन कहानी है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस इतनी बड़ी संख्या में लोग पसंद करेंगे और यहां ब्लॉकबस्टर बन जाएगा.

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में भोपा स्वामी ने बाबा निराला को हराया. शो के ऑफिशियल सारांश मैं कहां गया है, न्याय दिया जाता है और बाबा जेल जाते हैं… एक विजयी मम्मी आश्रम में अपना स्थान पुनः प्राप्त करती है, क्योंकि आश्रम अपने नए नेता, भोपा स्वामी को अपनाता है, जो विश्वासघात, बदला और मोचन की इस गाथा में एक नया अध्याय लिखना है. सीरीज में अदिति मोहनकर, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, चंदन राय सान्याल, सचिन श्राफ, अनुरीता झा और राजीव सिद्धार्थ जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया है।

ये भी पढ़ें
50MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी फोन पर तागड़ी छुट, गजब का है डिजाइन

TESLA थैंक्स के लिए खुशखबरी? इंडिया आ रही है यह दो कार्य सेटिस्फेक्शन प्रक्रिया शुरू

News
रियलमी पी3 और realme p3x janiye Puri khabar

Jaat आ रही है सनी देओल की सुपर एक्शन के साथ सिनेमाघरों में जानिए कब

Jaat: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लोग बेसब्री से इंतजार और उसे फिल्म का नाम है jaat: इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से न सिर्फ मार्क्स से बल्कि भैंस को भी काफी उम्मीद है. या फिल्म सलमान खान की सिकंदर के 13 दिन बाद सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है,

सनी देओल का नाम आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में सुमर है. सनी देओल पिछले 4 दशकों से लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं हालांकि उनका फिल्मी करियर काफी उत्तर चढ़ाव भी रहा है,

साल 2001 में आई उनकी फिल्म गदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के बाद उनका करियर लगातार गिरता चला गया, और फिर गदर के बाद उनके साथ सिर्फ फ्लाप और डिजास्टर फ़िल्में ही लगी,

वही,साल 2023 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी, जिसने उनका खोया हुआ स्टारडम उन्हें वापस दिलाया और उसे फिल्म का नाम गदर, 2; है इस फिल्म में साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था

फिल्म ‘गदर 2’मैं वर्ल्डवाइड 600 से ज्यादा करोड रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. अब 2 साल बाद एक बार फिर सनी देओल ‘जाट’के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं,

ये भी पढ़ें

Jaat से पहले थिएटर्स में आ धमकेगी Sunny Deol की ये पुरानी फिल्म जिसका नाम हे, ( घातक जोकि 21 मार्च 2025 ) को रि रिलीज होने वाली है।

लोगों के बीच इस फिल्म बज काफी बना हुआ है और ऐसे में कहीं सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’को भारी नुकसान ना हो जाए. दरअसल ‘सिकंदर’ 28 मार्च को और ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है.

ऐसे में सिकंदर 9 अप्रैल तक बॉक्स ऑफिस पर जितना चाहे उतना करोड़ कमा ले, लेकिन 10 अप्रैल के बाद उसकी कमाई पर ब्रेक लगाने सनी देओल आ रहे हैं. जी हां सनी देओल की ‘जात’रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जाने वाली है।

बता दे, इस फिल्म के लिए सनी देओल ने काफी मेहनत की है, 67 की उम्र में किसी भी एक्टर के लिए एक्शन फिल्में करना आसान नहीं होता है, और फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह के एक्शन सिन्स दिखाए जा रहे हैं, से तो लगता है कि सनी देओल के चाहने वाले उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पर जमकर अपना प्यार लूटने वाले हैं

बता दे,’जाट’एक एक्शन थ्रिलर लर फिल्म है, जिससे गोपीचंद मालीनेनी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, और मैथरी मूवी मार्क्स और पीपल इंडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित है, फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर और रेजिना कसांद्रा है फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है।

ये भी पढ़ें

Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

Vivo Y81i ने सस्ता किया अपना बजट फोन अब मात्र 7,499 में होगी सेल

Oplus_131072

Vivo ने अपने बजट 4G फोन Vivo Y81i की कीमतों में कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था, जिससे बजट क्रांतिकारी वाले कंज्यूमर्स को टारगेट करने के लिए लाया गया था। वही, अब 91 मोबाइल्स को ऑफलाइन स्टोर्स में जानकारी यह है कि हेडसेट लॉन्च प्राइस से ₹500 सस्ता सेल किया जाएगा। लिए आगे आपको इसकी नई सेलिंग प्राइस और लॉन्च प्राइस के साथ ही स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी देते हैं।

Vivo Y81i कीमत हुई कम

Oplus_131072

वो के इस नए मोबाइल को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन मार्केट में पिछले साल उतारा था।

Vivo Y81i स्मार्टफोन 4G रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 7,999 रुपए में लॉन्च हुआ था।
वहीं, अब कंपनी ने फोन की कीमत में ₹500 की कटौती कर दी गई है। फोन सिर्फ 7,499 रुपए में सेल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें
50MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी फोन पर तागड़ी छुट, गजब का है डिजाइन

Vivo Y81i के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: Vivo Y81i आईफोन 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 6 पॉइंट 56 इंच बड़े एचडी डिस्प्ले से लेस है। यह एलसीडी पैनल पर बना है। जिसमें 90Hz रिफ्रेस रेट और 528 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसिंग: Vivo Y81i एंड्राइड ओएस और फनटच ओएस 14.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट मिल रहा है।
स्टोरेज: नया और सस्ता वीवो फोन 4GB रैम एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। मदद से आप 8GB रैम का पावर उपयोग कर सकते हैं। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 56 जीबी मेमोरी है। यही नहीं इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड से वन टीवी तक का सपोर्ट भी है।
कैमरा: Vivo Y81i मैं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा है। जिसमें एफ 2.2 अपर्चर वाला तेरा मेगापिक्सल में सेंसर एफ 3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है। चार्ज करने के लिए 15W फास्टर चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
अन्य फीचर्स: Vivo Y81i पानी और ढोल से बचाव वाली IP54 सेटिंग के साथ आता है। इस वाई-फाई, ब्लूटूथ 4G नेटवर्क की सुविधा है।

ये भी पढ़ें
6000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन भी janiye puri khabar

Jaat से पहले थिएटर्स में आ धमकेगी Sunny Deol की ये पुरानी फिल्म जिसका नाम हे, ( घातक जोकि 21 मार्च 2025 ) को रि रिलीज होने वाली है।

‘घातक’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। फिल्म में सनी देओल ने काशीनाथ (काशी) की भूमिका निभाई है। जो बनारस का एक दयालु पहलवान है। अपने बीमार पिता शंभूनाथ (अमरीश पुरी) के इलाज के लिए काशी मुंबई आता है और अपने भाई शिवनाथ के साथ रहता है। मुंबई में वह पाता है कि कॉलोनी को कात्या (डैनी डेन्जोंगपा) नामक एक क्रूर गैंगस्टर और उसके भाइयों द्वारा आतंकित किया जा रहा है। काशी अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है और कात्या के अत्याचारों का सामना करता है। फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि ने गौरी की भूमिका निभाई है, जो काशी की प्रेमिका है।

फिल्म की कहानी न्याय, साहस और संघर्ष पर आधारित है। जो दर्शकों को बांधे रखती है। अपने शक्तिशाली प्रदर्शन और यादगार डायलॉग्स के लिए यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है।

दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा। 21 मार्च को घातक बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बुक माय शो ऐप पर इसकी एडवांस बुकिंग के लिए सीजन पास विडों भी ओपन हो गई हैं। बता दें कि निर्देशक राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी घातक सनी देओल के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी है, इस फिल्म का क्रेज आज भी फैंस में देखने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें
| Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

ऐसे में अब जब 29 साल बाद घातक सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी, तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। 1996 में रिलीज होने वाली घातक उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।

यदि आप इस फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं, तो 21 मार्च 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें
50MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी फोन पर तागड़ी छुट, गजब का है डिजाइन

Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

Sikander Nache Nache song: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है, जिसमें वह खूब डांस करते नजर आ रहे हैं, इस गाने में रश्मिका मंडाना के साथ की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है।

सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है सिकंदर नाच नाच 17 मार्च को इस गाने पर टीज़र जारी किया गया था और कहां गया था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने की सौगात दे ही दी हैं।

इस गाने में सलमान खान के साथ फिल्म की फीमेल लेडी एक्टर्स रश्मिका मंडाना नजर आ रही है। डांस फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, भाई जान अपने स्वैग भरे अंदाज के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.

ये भी पढ़ें
|Chhaava worldwide collection: छावा ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, कितने करोड़ कंकर रजनीकांत को पछाड़ा
|

इसमें सिकंदर नाचे नाचे मिलने को दी है आवाज समीर अनजान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
सिद्धांत मिश्रा कंपोजर है, साथी उन्होंने अतिम मिश्रा और आकाश के साथ मिलकर इस गाने को आवाज दी है. यह इस फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले मेर्क्स ने दो और गाने भी रिलीज किए हैं. पहले गाने का नाम जोहरा जबी और दूसरे गाने का नाम बम बम भोला है, जो एक होली होली सॉन्ग है. दोनों गानों को फैंस ने काफी पसंद किया है, इसके बाद अब भाई जान तीसरा गाना लेकर आ गए हैं,

फैंस को टेलर का इंतजार
सलमान खान ईद के मौके पर सिकंदर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में है. उनके चाहने वाले भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है.एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सत्यराज भी नजर आने वाले हैं. बाहुबली, में कटप्पा के रोल के लिए जाने जाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. तीनों गानों के साथ-साथ मेर्क्स इस फिल्म का टीजर भी पहले ही रिलीज कर चुके हैं. भैंस को अभी इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार है. फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले इसका टेलर सामने आ सकता है।

ये भी पढ़ें
TESLA थैंक्स के लिए खुशखबरी? इंडिया आ रही है यह दो कार्य सेटिस्फेक्शन प्रक्रिया शुरू

50MP सेल्फी कैमरा और 6,000mAh बैटरी फोन पर तागड़ी छुट, गजब का है डिजाइन

Oplus_131072

 

Vivo वीडियो के दमदार कैमरे वाला फोन Vivo V50 5G कॉमेडी छठ पर खरीदने का मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart, पर मिल रहा है। इस पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ.

 

 

मिड रेंज सेगमेंट में दमदार कैमरा स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर मिल रहा है। खास छूट Vivo V50 5G पर दी गई है और बैंक ऑफर्स अलग से दिया जा रहा है। आई इस डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में आपको विस्तार से समझते हैं।

 

 

Vivo V50 5G स्मार्टफोन में बैंक पैनल पर डुअल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन को प्रीमियम फिनिशिंग वाला डिजाइन दिया गया है और 6,000mAh ममता वाली बड़ी बैटरी इसका हिस्सा है। डिवाइस में Qualcomm प्रोसेसर के साथ अच्छे परफॉर्मेंस मिलती है।

 

Oplus_131072

 

बंपर4 डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart बरकरा आंखों के लिए 8GB रोम और 128GB स्टोरेज वाले Vivo V50 5G को खास छूत के साथ केवल 34,999 रुपए कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्डस के जरिए EMI और Non_EMI पेमेंट की स्थिति में अधिकतम 25 00 रुपए तक की छूट दी गई है। इस तरह MRP के मुकाबला ₹7000 से ज्यादा की छूट पर या फोन आपका हो सकता है।

ये भी पढ़ें
|120w सुपर फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Vivo का नया दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च janiye data?
|

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 23,000 सो रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। चुनिंदा मॉडल से पेमेंट करने पर 1,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। फोन तीन कलर ऑप्शन-रोज रेड, स्टारी नाइट और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है।

Oplus_131072

Vivo स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले HDR+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इस पर डायमंड सील्ड ग्लास की सुरक्षा लेयर दी गई है। इसमें Qualcomm snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के अलावा Android 15 पर बेस्ड Funtouch 15 साफ्टवेयर स्किन चलती है।

 

बैक पैनल पर 50MP मेन और 50MP अल्ट्रावाइड सेंटर वाला डुअल कैमरा सेटअप और सामने 50MP फ्रंट कैमरा इसका हिस्सा है। इस फोन में 6,000mAh ममता वाली बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

 

ये भी पढ़ें
बाजार में धमाका करते हुए Honor ने लांच किया नया Honor X9c 5G स्मार्टफोन 108MP कैमरा 6,600mAh बड़ी बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग janiye Puri khabar

बादाम, अखरोट के अलावा सुबह 5 मिनट ये काम करने से भी तेज होगा दिमाग, मेमोरी बढ़ाने में भी मददगार है ये ट्रिक

Brain Power Boosting Tips: ज्यादातर लोग ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए बादाम, अखरोट खाने की ही सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। कि रोज सुबह एक 5 मिनट की एक्टिविटी करना भी मेमोरी बढ़ाने के लिए चमत्कार कर सकता है।

 

Brain-sharpening Tips: हम सभी यह जानते हैं कि बादाम और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स दिमाग को तेज और हेल्दी रखने में बड़ी भूमिका निभाते है। हमने अपने बड़े बुजुर्गों से भी यही सुना है कि बादाम और अखरोट खाने से दिमाग तेज होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ अन्य सरल उपाय भी हैं, जिन्हें सुबह के समय केवल 5 मिनट देकर आप अपने दिमाग को और भी ज्यादा तेज और कुशाग्र बना सकते हैं? जी हां एक खास तकनीक या रूटीन को फॉलो करना न केवल आपकी मेमोरी को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि पूरे दिन आपको सतर्क और ऊर्जावान बनाए रखता है। आइए इस तकनीक और इसके फायदों के बारे में जानते हैं।

 

मेमोरी तेज करने के लिए मेडिटेशन के फायदे Benefits of Meditation To Improve Memory

(1). ध्यान (मेडिटेशन): मानसिक शांति का आधार
कैसे करें:

सुबह उठने के बाद एक शांत स्थान पर बैठकर 5 मिनट तक ध्यान करें अपनी आंखें बंद करें और गहरी सांस लें इस दौरान अपने श्वास पर ध्यान केंद्रित करें और अन्य विचारों को दूर रखें।

(2)कैसे फायदेमंद है:

ध्यान मन को शांति प्रदान करता है, तनाव को कम करता है और आपके ब्रेन के ब्लड सर्कुलेशन प्रोसेस को बेहतर बनाता है। यह स्मरणशक्ति को बढ़ाने और मानसिक सतर्कता में सुधार करने में बेहद सहायक है।

(3). ब्रेन एक्सरसाइज:

ब्रेन को चुनौती दे
कैसे करें: सुबह 5 मिनट किसी मानसिक व्यायाम का अभ्यास करें, जैसे पहेली हल करना, कैलकुलेशन करना, या शब्दों का खेल खेलना क्रॉसवर्ड, सुडोकू आदि।

कैसे फायदेमंद है :

यह व्यायाम आपके ब्रेन को सक्रिय रखता है, न्यूरॉन कनेक्शन को मजबूत करता है और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ाता है।

. हल्की स्ट्रेचिंग और योगासन
कैसे करें:

सुबह की शुरुआत ताड़ासन, वज्रासन या सूर्य नमस्कार जैसे सरल योगासनों से करें

कैसे फायदेमंद है:

योगासन ब्रेन और शरीर के बीच बेहतर तालमेल बनाते हैं और दिमाग को तेज करने में सहायक होते हैं।
सुबह की डाइट में शामिल करें ये चीजें
भीगे हुए बादाम और अखरोट: ब्रेन एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर.
अश्वगंधा या ब्राह्मी चूर्ण: एक गिलास गुनगुने दूध में मिलाकर पिएं, यह याददाश्त को सुधारने में मदद करता है।
फ्रूट शेक और स्मूदी: फलों और नट्स से बनी ड्रिंक्स आपके ब्रेन को एनर्जी प्रदान करते हैं।

ब्रेन को एक्टिव रखने के लिए अन्य टिप्स
पर्याप्त नींद लें:

नींद दिमाग के लिए बेहद जरूरी है. 7-8 घंटे की नींद ले
स्क्रीन टाइम कम करें: ज्यादा मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग ब्रेन की थकान बढ़ा सकता है।

पर्याप्त पानी पिएं:

सुबह 1-2 गिलास पानी पीना ब्रेन को हाइड्रेटेड और सक्रिय बनाए रखता है।
सुबह 5 मिनट का ध्यान और मानसिक व्यायाम न केवल आपकी स्मरणशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि यह आपके दिनभर की कार्यक्षमता और मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारता है। बादाम और अखरोट जैसे हेल्दी चीजों के साथ-साथ यह रूटीन आपकी दिमागी ताकत को दोगुना कर सकती है।

ये भी पढ़े

Milk: हर रोज गाय-भैंस से चाहिए ज्यादा तो करे ये कम janiye puri khabar

Chhaava worldwide collection: छावा ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, कितने करोड़ कंकर रजनीकांत को पछाड़ा

Chhaava worldwide collection day 31: छावा पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है. फिल्म ने अब वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

 

Chhaawa world wide box office collection 31: विकी कौशल की छाव बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है, रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है, न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में विकी कौशल का जादू बरकरार है. ‘छावा’ पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और नया आयाम रच रही है.

 

 

छावा’मैं अब वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है सैकनिकाल की रिपोर्ट के मुताबिक 30 दोनों की कमाई के साथ विकी कौशल की फिल्म ने कुल 750.5 करोड रुपए का कारोबार किया था. वही 31 वे दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड रुपए कमाए और अगर इस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो छावा, का कुल कलेक्शन 758.5 करोड़ हो जाता है.

 

 

‘छावा’ ने पर किया 750 करोड़ का आंकड़ा विकी कौशल ने ‘छावा’के महीने भर के शानदार कलेक्शन के साथ रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, साउथ सुपरस्टार के खाते में वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था. रजनीकांत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड रुपए का बिजनेस किया था. हालांकि अब 758.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ में यह आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।

 

‘छावा’की कहानी और स्टार कास्ट लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की लाइव पर वेस्ड है. फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है ‘छावा’मैं एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब वह भाई भी मिल रही है. वही रश्मिका मंडाना की पत्नी येसुबाई के रोल में नजर आई है. इसके अलावा लक्ष्मण खन्ना दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा है।

ये.                       भी                                        पढ़े

Chhaava worldwide collection: तारा सिंह का काम तमाम! छावा ने कमाई में इन फिल्मों का रिकॉर्ड दिया तोड़

Milk: हर रोज गाय-भैंस से चाहिए ज्यादा तो करे ये कम janiye puri khabar

Milk: हर रोज गाय-भैंस से चाहिए ज्यादा दूध तो खुराक में शामिल करें चारा-मिनरल्स की ये मात्रा
एनिमल न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के मुताबिक दूध देने वाले पशुओं की खुराक उनकी अवस्था के हिसाब से तय की जाती है. पशु के बच्चे से लेकर बड़े पशु और उत्पादन देने वाले पशु सबके लिए अलग-अलग खुराक होती है. यहां तक की सांड (बुल) के लिए भी खुराक तय

 

 

साल के 12 महीने पशुपालक का एक हीसवाल होता है कि गाय-भैंस को खाने में ऐसा क्या दें जिससे वो रोजाना ज्यादा से ज्यादा दूध दे. एनीमल एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ पशुपालक को हरे चारे को ही ये मान लेते हैं कि जितना खाने में हरा चारा दिया जाएगा गाय-भैंस उतना ज्यादा ही दूध देगी. लेकिन ये तरीका गलत है. हरा चारा ज्यादा खि‍लाने पर गाय-भैंस को बीमार भी कर सकता है. इसलिए अगर दूध उत्पादन बढ़ाना है तो गाय-भैंस की रोजाना की खुराक में चारे और मिनरल की मात्रा को नियमानुसार खि‍लाना चाहिए।

 

 

हालांकि दूध उत्पादन कम होने के पीछे कई सारी वजह होती हैं. क्योंकि कई बार तो पशु उतना दूध भी नहीं देते हैं जो वो कुछ दिन या कुछ महीने पहले दे रहे होते हैं. कई बार पशु बीमारी के चलते भी पूरा दूध नहीं देते हैं. कई मामलों में तो पशु को देखकर भी लगता है कि बीमारी के चलते वो कम दूध दे रहा है.

 

 

ऐसी होनी चाहिए दूध देने वाले पशु की खुराक
एनीमल न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि गाय-भैंस हो या फिर भेड़-बकरी, सभी से ज्यादा और अच्छा दूध लेने के लिए जरूरी है कि उसका खानपान भी अच्छा हो, पशु की नस्ल अच्छी हो जिससे जब उसका बछड़ा हो तो उसकी ग्रोथ अच्छी हो और उत्पादन ज्यादा दे. लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि हमारा पूरा ध्यान दूध उत्पादन पर ही रहता है, पशुओं के खानपान पर हम ध्यान नहीं देते हैं. जबकि सामान्या नियम भी ये है कि गाय-भैंस को कम से कम 10 किलो हरा चारा, पांच किलो सूखा चारा जरूर देना चाहिए. जब इतना खिलाएंगे तभी वो ठीक से दूध भी देगी. इतना ही नहीं अगर गाय-भैंस पांच किलो दूध देती है तो उसे कम से कम 2.5 किलो मिनरल मिक्चर भी खिलाना होगा.

 

पशु की नस्ल सुधार कर भी बढ़ा सकते हैं दूध
डॉ. आरबी सिंह का कहना है कि आज हमारे देश में पशुओं की नस्ल सुधार के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन जैसी तकनीक है. इसकी मदद से हम पशु से हर बार बछिया ले सकते हैं. आज देशभर में सीमेन बैंक भी हैं. आईवीएफ की मदद से उच्च गुणवत्ता वाले सीमेन का फायदा लेकर अच्छे बछड़े तैयार किए जा सकते हैं. हर राज्य और शहर में सरकारी-प्राइवेट सीमेन सेंटर हैं. सरकारी सेंटर पर तो बहुत ही कम रेट पर अच्छी क्वालिटी का सीमेन मिल जाता है. अब तो बुलावे पर घर-गांव में आकर भी पैरा वैट आर्टिफिशल इंसेमीनेशन तकनीक से पशु को गाभिन करने आते हैं.

 

 

 

ये भी पढ़ें

पशुपालन के लिए सरकारी सब्सिडी और लोन कैसे लें? पूरी जानकारी

27 मार्च 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी मोहनलाल पृथ्वीराज की फिल्म ‘एम्पुरान’, फैंस हुए एक्साइटेड

फिल्मी दुनिया में एक और धमाकेदार एंटरटेनमेंट का इंतजार किया जा रहा है, लुसिफर 2019 की सफलता के अब एम्पुरान किस रिलीज का सफलता के बाद अब ‘एम्पुरान’
थिस सीरीज का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, 27 मार्च 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाला है इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं, जबकि पटकथा मुरली गोपी ने लिखी है, या फिल्म लाइका प्रोडक्शंस आशिर्वाद सिनमाज और श्री गोकुलम मूवीस के बैनर तले बनाई जा रही है.

 

 

एम्पुरान मैं अभी नेट मोहनलाल एक बार फिर से कुरैशी अब राम उर्फ स्टीफन नेडुमपल्ली के रूप में नजर आएंगे उनके साथ प्रमुख भूमिकाओ‌ में पृथ्वीराज सुकुमार टोविनो थामस और गेम का थ्रोंस के प्रसिद्ध अभिनेता जेरोम फ्लिन भी अपनी हॉलीवुड में पहली बार अभिनय करेंगे, इसके अलावा अभिमन्यु सिंह, मंजी वारियर सूरज वेनजारामूडू इंद्रजीत सुकुमार सानिया मयप्पन जैसे कई बड़े सितारे भी फिल्म का हिस्सा है, इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में फरीदा बाद से शुरू होकर ‘शिमला’ ‘लेह’ ‘यूके’, युएस, दुबई मुंबई,केरल, और अन्य कई स्थानों पर की गई है, एम्पुरान को एक अत्याधुनिक तकनीकी दृष्टिकोण से फिल्माया गया है, इसमें एनोमाफ्रिक फॉर्मेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक अद्वितीय विजुअल अनुभव प्रदान करेगा,

 

 

संगीतकार दीपक देव द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म की कहानी एक्शन एस और मौसम को बढ़ाने का काम करेगा, इस फिल्म का निर्माण मलयालम, तमिल, तालुका, हिंदी और कन्नड़ मैं किया जाएगा जिससे यह एक पान इंडियन सिनेमा इवेंट बन जाएगी, लुसिफर के बाद एम्पुरान को लेकर दर्शकों में जो उत्साह है, वह इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास के एक नई ऊंचाई तक पहुंचने वाला है। 27 मार्च को सिनेमाघर में फैंस को देखने को मिलेगा।

 

 

ये भी पढ़ें

href=”https://arbnews.in/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95/”>जब पहली बार छावा’ बने थे विकी कौशल, फोटो शेयर कर दिखाया लुक, अब तोड़ दिए पठान,का रिकॉर्ड