Samsung galaxy S25 Edge कब होगा लॉन्च? लिखो तारीख, फीचर्स भी आए सामने


 


Samsung galaxy S25 Edge launch date:
सैमसंग का ओपनिंग स्लिम फोन जल्दी लॉन्च होगा. कंपनी Samsung galaxy S25 Edge को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. पहले माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन इस महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होगा. यह फोन 200MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है. आईए जानते हैं की कीमत और दूसरी डीटेल्स.

सैमसंग के स्लिम फोन यानी Samsung galaxy S25 Edge की चर्चा लंबे समय से हो रही है, माना जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लांच होने वाला है, सैमसंग ने इस फोन को साल की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी.

हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में नई लॉन्च डेट सामने आई है. Sammobile के रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को 13 में को लांच कर सकती है. स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें
7800mAh बैटरी वाला या 5G फोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च मिलेगी ड्यूल पंच होल स्क्रीन

क्या होंगे स्पेसिफिकेशंस?
अप्रैल में आई लॉन्च डेट, मैं तक क्यों बढ़ाई गई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो इसकी वजह डीलरशिप बदलाव हो सकती है. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआती में हुए galaxy UNpacked इवेंट में दिखाया था, यहां से इसका
डिजाइन रिवील हो चुका है.

स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का FHD+SUPER AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो120Hz डिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें 12GB रैम और 256GB+512GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है.

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका में लेंस 200MP कहां हो सकता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. हेंडसेट 3900mAh किंग बैटरी के साथ आएगा. जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन 5.6mm मोटा होगा.

 

 

कितनी होगी कीमत?

स्मार्टफोन Samsung galaxy S25 Plus और galaxy S25 Ultra के बीच लॉन्च हो सकता है. लेके रिपोर्ट्स के माने तो इसकी कीमत 1,249 यूरो (लगभग 1350 डॉलर/117,680 रुपये) हो सकती है. ध्यान रहे कि फोन की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशंस और कीमत को लेकर अभी तक कोई अधिकारीक जानकारी नहीं आई है.

ये सब भी पढ़े
Samsung galaxy इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जाने
Motorola Edge 60 Fusion के बाद अब आएगा 60 5G फोन, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।

7800mAh बैटरी वाला या 5G फोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च मिलेगी ड्यूल पंच होल स्क्रीन


बड़ी बैटरी वाले फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लगभग सभी मोबाइल कंपनी अपने नए स्मार्टफोन हैवी बैटरी के साथ लेकर आ रहे है। टेक ब्रांड ऑनर का नाम भी इस सूची में जुड़ने वाला है। कंपनी ने अनाउंस किया है कि युवा आने वाली 15 अप्रैल को Honor power होलॉन्च करने जा रही है और इस भाई की फोन को 7,800mAh bettery के साथ लाया जाएगा। तो यार स्मार्टफोन चीन में बिकेगा लेकिन इंडिया में अभी तक इतनी बड़ी बैटरी कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है।

Honor power लॉन्च डेट और बैटरी कंपनी की ओर से अनाउंस किया गया है कि वह आने वाली 15 अप्रैल को अपनी हम मार्केट चाइना में एक इवेंट का आयोजन करेगी। इस लॉन्च इवेंट के मंच से ऑनर पावर फोन पेश किया जाएगा। क्या लांचर इवेंट स्थान या समय अनुसार शाम के 7 बज के 30 मिनट पर शुरू होगा जो भारत में शाम के 5:00 बजे स्ट्रीम होगा।

फोन में दी जाने वाली 7,800mAh battery इस फोन की सबसे बड़ी खूबी होगी। या मोबाइल डुअल पंन-होल डिस्प्ले वाला होगा। फिलहाल Honor power लॉन्च डेट और इसकी बैटरी के अलावा फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के ऑफिशियल जानकारी के लिए 15 अप्रैल का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें
Motorola Edge 60 Fusion के बाद अब आएगा 60 5G फोन, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

इंडिया का बड़ी बैटरी वाला फोन 7,800mAh battery वाला मोबाइल हॉनर पावर तो चीन में लॉन्च होगा। लेकिन ऐसे हफ्ते बड़ी बैटरी वाला फोन iQOO Z10 भारतीय बाजार एंट्री ले रहा है। या इंडिया का पहला 7,300mAh bettery वाला फोन होगा। किसकी कीमत ₹20000 के करीब होने की उम्मीद है। कंपनी ने बता दिया है कि इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90W fast charger तकनीक दी जाएगी।

iQOO Z10 में Quad Curved AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 5000 निट्स लोकल पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करेगी। इसका साइज 6.78 इंच का हो सकता है। इस iQOO फोन की मोटाई 0.789cm है जो इसे 7,300mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन बनाती है। कंपनी ने बता दिया है किया iQOO 5G luxurious stellar Black sophisticated Glacier Silver कलर में बिकेगा।

iQOO Z10 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 8.2 लाख से भी अधिक AnTuTu बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। गौरतलब है किया कर नैनोमीटर आर्किटेक्सचर पर बना मोबाइल सीपीयू है जब 2.5G Hz तक की क्लास स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल डूअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

ये सब भी पढ़े
भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।
Samsung galaxy इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जाने

Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला, Samsung galaxy A56 AI भी उपलब्ध है।

 

sikandar world wide collection day 7: दूसरे वीकेंड पर चमकी सिकंदर की किस्मत ग्लोबल कलेक्शन में दिखी ग्रोथ


  • सलमान खान(Salman Khan) स्टारर सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिक्सड रिस्पांस मिल रहेहैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी मगर अब लग रहा है कि सिकंदर ने कमाई का ट्रैक पकड़ लिया है। आई आपको बताते हैं कि भारत के अलावा दुनिया भर में सातवें दिन फिल्म कैसा परफॉर्मेंस कर रही है।

ईद के मौके पर रिलीज हुई थी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई खास काम आए वेतन पर आया वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में उछाल।

World wide collection day 7: सलमान खान की फिल्म उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से काम नहीं होती है। ईद के खास मौके पर “भाईजान” अपने फ्रेंस के लिए दीदी लेकर आए थे। फिल्म इस साल की मोस्ट वांटेड मूवीज में से एक थी। मगर रिलीज के बाद वह जादू नहीं दिखा पाई जिसकी मार्क्स ने उम्मीद की थी। दशकों में फिल्म को लेकर अलग-अलग राय बनटी हुई है।

ये भी पढ़ें
सिकंदर के साथ सलमान खान ने तोड़ा अपनी पांच फिल्मों का रिकॉर्ड, आप भी कहेंगे भाई का जलवा कायम है

बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी। मगर अब लग रहा है दूसरे वीक एंड पर फायदा फिल्म को मिलने लगा है। दुनिया भर में सिकंदर का अपना कमाल दिखा रही है। आई बताते हैं की सातवें दिन फिल्म का आंकड़ा कहां पहुंच गया है।

सिकंदर के सातवें दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि ‘ऑस्ट्रेलिया’ ‘अमेरिका’-न्यूलैंड’ ‘मलेशिया’ सहित विदेशों में कई जगह पर रिलीज फिल्म सिकंदर सबसे अच्छी कमाई यूएस में कर रही थी। रिलीज के चार दिनों मैं फिल्म ने दुनिया भर में जिस तरह से गदर मचाया था ऐसा लग रहा था की फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में शानदार उछाल आएगा मगर ऐसा नहीं हुआ।

अब फिल्म के मार्क्स ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। सातवें दिन सिकंदर ने दुनिया भर से 3.5 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 187.84 करोड़ हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है हाल मार्क्स के आंकड़े के मुताबिक, सिकंदर को 30.06 करोड़ की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर मिली थी। 7 दोनों में फिल्म ने भारत से कुल 6 पॉइंट 18 करोड़ का कलेक्शन किया है। शनिवार और रविवार का दिन किसी भी फिल्म के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, सिकंदर फिल्म वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल होती नजर आ रही है। अब देखना है की मूवी रविवार का फायदा उठा पाती है या नहीं।

क्या है सिकंदर फिल्म कीकहानी?
सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान खान संजय सिकंदर नाम के एक 30 साली किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बदले, राजनीति और पारिवारिक इमोशन से भरी हुई है। कहानी तब मोड़ लेती है जब एक प्रभावशाली राजनेता का बेटा अर्जुन (प्रतीक बाब्बर) एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करता है, और सिकंदर उसे रोकना है।

इसके बाद, राजनेता और उसके गुंडे सिकंदर के खिलाफ साजिश रचने लगते हैं। इस संघर्ष में सिकंदर को अपनी पत्नी साईं श्री को खोना पड़ता है, जिससे वह बदला लेने की राह पर निकल पड़ता है। हालांकि, कहानी में नया कुछ खास नहीं है, लेकिन सलमान खान के स्टारडम और हाई_एनर्जी एक्शन सीक्वेंस की वजह से फिल्म को उनके फैंस पसंद करते हैं।

ये सब भी पढ़े
Sikandar review: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर, फर्स्ट डे पर फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू
Sikandar review: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर, फर्स्ट डे पर फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू

फुल चार्ज पर करीब 600Km दौड़ने वाली इस टाटा EV पर आया 70000 का डिस्काउंट


  • बंपर छुठ के साथ टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कर खरीदने का शानदार मौका चल रहा है। दरअसल, कंपनी अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल पर अप्रैल 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है।

बंपर छुठ के साथ टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कर खरीदने का शानदार मौका चल रहा है। शानदार कंपनी का इलेक्ट्रिक मॉडल पर अप्रैल 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है इस कर्म में कंपनी की धांसू इलेक्ट्रिक कर टाटा कव्र ईवी (Tata Curvv EV) पर इस दौरान अधिकतम 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा चेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आईए जानते हैं टाटा कर्व ईवी के फीचर्स ड्राइविंग रंगे और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें
40 km माइलेज के साथ धूम मचाने आ रही है,Tata Punch 2025 कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

धांसू है इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स टाटा कर्व ईवी के केबिन में ग्राहकों को 12.3 इंच की टच स्क्रीन, 12.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेरी वेंटीलेटेड फ्रंट सेठ और वायरलेस फोन चार्ज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के तौर पर कर में 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और केवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

500 किलोमीटर से ज्यादा मिलता है रेंज दूसरी और पावर ट्रेन के तौर पर टाटा कर्व ईवी मैं दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। बता दे की 45kwh बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज पर कर 202 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। जबकि 55 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट फुल चार्ज पर 585 किलोमीटर बिना रुके दौड़ने का दावा करती है। टाटा कर्व ईवी ग्राहकों के लिए पांच कलर ऑप्शन में मौजूदहै। भारतीय मार्केट में टाटा कर्व ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 17.49 लख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.99 लख रुपये तक जाती है।

ये सब भी पढ़े
Tesla Musk: ‘एलन मस्क ने टेस्ला की प्रतिष्ठा नष्ट कर दी; कंपनी के निवेशक ने की नया सीईओ चुनने की मांग? Janiye Kyun

Creta कैसे साइज बराबर आ रही है यह इलेक्ट्रिक हैचबैक, फुल चार्ज पर 350km दौड़ेगी, डिटेल आ गई

Motorola Edge 60 Fusion के बाद अब आएगा 60 5G फोन, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Motorola Edge 60 Fusion इंडिया में लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। यह देश का पहला फोन है जो Media Tek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। Edge 60 फ्यूजन के बाद अब इसी सीरीज का एक और नया 5G मोबाइल Motorola Edge 60 सामने आया है। स्मार्टफोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है जो बताती है कि Edge 60 जल्दी मार्केट में उतारा जा सकता है।

 

Motorola Edge 60

इमेज लिक फोटो में मोटोरोला Edge 60 5G फोन ब्लू और ग्रीन कलर में नजर आया है। स्क्रीन लोक काफी हदतक Edge 60 Fusion जैसी ही है। फ्रंट पर राउंड ऐज वाली पंच फोन स्क्रीन दी गई है और बैक पर लेदर फिनिश वाली पैनल मौजूद है। मोबाइल का रियर कैमरा सेटअप पुपरी दी और स्क्वायर शेप में लगाया गया है तीन सेंसर और एक फिट है। वॉल्यूम और पावर बटन राइट फ्रेम पर लगे हैं। लोवर फ्रेम पर सिम स्लॉक, यूएसबी और स्पीकर व अपर प्रेम पर डॉल्बी की ब्रांडिंग दी गई है।

Motorola Edge 60 स्पेसिफिकेशंस लीक मोटरोला Edge 60 को लेकर कहां जा रहा है कि यह मोबाइल भी 60 Fusion की तरह मीडियाटेक डाइमेसिटी 7400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 12gb रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी तथा फोटोग्राफी के लिए 50 मिनट पिक्चर सोनी एंड्राइड एलवाइटी 700 सी सेंसर दिया जाए सकता है। इस फोन की कुल स्पेसिफिकेशंस सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

  • Motorola Edge 60 Fusion
    स्पेसिफिकेशंस
    6.7,1.5k Curved display
    MediaTek dimensity 7400
    12GB RAM+256GB Storage
    50MP Rear Camera
    32MP Selfie Camera
    5,500mAh Battery
    68W Turbo power

 

ये भी पढ़ें
Samsung galaxy इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जाने

स्क्रीन: Motorola Edge 60 Fusion 5G फोन 2712 X 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की super HD+1.5 AMOLED display पर लॉन्च हुआ है। इस पर 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7 आई की लेयर मौजूद है।

परफॉर्मेंस: Edge 60 fusion मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। यह चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना आक्टा-कोर प्रोसीजर है जो 2.6GHz क्लाक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। या फोन एंड्रॉयड 15 चलता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ,1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT 700 मेन सेंसर, 120° एफओवी वाला 13 मेगापिक्सल Ultra wide+Macro लेंस और थड् 3-इन-1 लाइट सेंसर सर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए या मोटरोला मोबाइल 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए मोटरोला Edge 60 fusion 5G फोन में तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी गई है। वही इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोटरोला के 5G फोन में 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फचर्स: Motorola Edge 60 fusion MIL-810H मिलिट्री ग्रेट सर्टिफाइड बाडी पर बना है जिसके साथ IP69 रेटिंग भी दी गई है। इस फोन में Moto gestures और Ai की क्षमता भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और WiFi 6 के साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।

 

ये सब भी पढ़े
भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।
Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला, Samsung galaxy A56 AI भी उपलब्ध है।
Vivo V50e स्मार्टफोन कम कीमत के साथ करेगा एंट्री मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त कैमरा फीचर्स

सिकंदर के साथ सलमान खान ने तोड़ा अपनी पांच फिल्मों का रिकॉर्ड, आप भी कहेंगे भाई का जलवा कायम है

  • सलमान खान की फिल्मों की कितनी ग्रैंड ओपनिंग क्यों मिलती है. अगर सिकंदर देखने के बाद आपके मन में यह सवाल है तो यहां है उसकी वजह.


Sikandar


सलमान खान की फिल्मों की कितनी ग्रैंड ओपनिंग क्यों मिलती है. अगर सिकंदर देखने के बाद आपके मन में यह सवाल है तो यहां है उसकी वजह.

सलमान खान एक ऐसे नाम है जिससे दर्शक दर्शकों से बड़े पर्दे पर देख रहे हैं. अगर उन्हें बेहतरीन डायरेक्टर और दमदार स्क्रीन प्ले मिले तो वह अपने असली रंग में नजर आ सकते हैं. उनका स्टारडम इतना जबरदस्त है कि दर्शकों पर उनकी गहराई पकड़ बनी हुई है. उनके फैंस इतने वफादार हैं कि कंटेंट कैसा भी हो उनकी फिल्मों को जबरदस्त ओपनिंग मिलती है. “सिकंदर” रिलीज से पहले ही 165 करोड़ का बिजनेस कर चुकी थी।

सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म “सिकंदर” मैं रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई कर ली थी, जो इसके नान-थिएटिकल राइटर (डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक) की सेल्स से हुई थी.

पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 54 करोड़ की ग्रास ओपनिंग
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इंडिया और ओवरसीज मिलकर “सिकंदर”ने चोपन करोड़ की ग्रास ओपनिंगकी. रिलीज से पहले ही फिल्म को जबरदस्त बजट मिला था और अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसका असर साफ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें
Sikandar worldwide box office collection: बड़ी मां गया सलमान खान, दुनिया भर से ईदी में मिलने कितने करोड़

सलमान की फिल्मों को क्यों मिलती है जबरदस्त?
मास अपील: सलमान खान की फैन फॉलोइंग हर वर्ग और उम्र में है जिससे उनकी फिल्में बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है और सभी लोग सलमान खान को बेहद पसंद भी करते हैं.

ईद रिलीज फैक्टर:
ईद पर उनकी फिल्में फेस्टिवल ब्लॉकस्तर के तौर पर देखी जाती है

पैन-इंडिया और ग्लोबल फैनबेस:
उनकी फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में देखी जाती है.

एक्शन और मसाला एंटरटेनमेंट:
सलमान खान की फिल्मों में दमदारएक्शन, शानदार डायलॉग और फैमिली एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का होता है.

सिकंदर से फिर होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका?

फिल्म के पहले दिन 30 से 40 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन सलमान ने इससे भी बड़ा कलेक्शन करते हुए फिर साबित कर दिया कि उनका स्टारडम कम होने वाला नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा की “सिकंदर” कौन-कौन से नए रिकॉर्ड अपने नाम करती है!

सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में

टाइगर 30 (2023) ₹44.50 करोड़
भारत (2019) ₹42.30 करोड़
प्रेम रतन धन पायो 2015 ₹4.35 करो
सुल्तान (2016) ₹36.56 करोड़
टाइगर जिंदा है (2017) ₹34.10 करोड़

सलमान खान की स्टार पावर आने वाले समय में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी जिसका सबसे बड़ा सबूत उनकी हर साल बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर बनने वाली फिल्में है और “सिकंदर”भी सुपर हिट फिल्मो मैं शामिल होगी।

ये सब भी पढ़े
Sikandar review: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर, फर्स्ट डे पर फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू

The Diplomat Collection day: 13 बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई डी डेप्लोमैट की रफ्तार दूसरे बुधवार को कमाई कितने लाख
Sikandar box office collection: रिलीज पहले बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘सिकंदर’

Samsung galaxy इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जाने

  • S25 Edge के लिए अभी आपको और इंतजार करना होगा। क्योंकि यह फोन अब 15 अप्रैल को नहीं आ रहा है, नई रिपोर्टस के मुताबिक यह फोन करीब दो महीने बाद दस्तक देगा:


 

Samsung galaxy S25 Edge सैमसंग का सबसे पतला फोनहोगा। यही वजह है कि इस फोन का कई सारे सैमसंग लवर दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबसे पहले की गैलेक्सी S25 Edge रिपोर्टो मुझे 15 अप्रैल को फोन के लांच होने का सुझाव दिया। गया था।

अब सैममोबाइल के एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि galaxy S25 Edge फोन की रिलीज को मैया जून तक डाल दिया गया है। यह एकमात्र सौत नहीं है जिसने यह जानकारी साझा की है। टिप स्टार मैक्स जाम्बोर मैं भी यही बात कही है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है कि गैलेक्सी S25 Edge सबसे रोमांचक आदमी डिवीजन में से एक है, लेकिन फोन 15 अप्रैल को लॉन्च नहीं होगा जैसा कि पिछले लिंक से अनुभव लगाया गया था।

ये भी पढ़ें
भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।

बता दे की सैमसंग ने जनवरी 2025 में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 को लांच किया है। अभी इस रेंज में तीन फोन शामिल है जो स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S25, S25+ और S25 अल्ट्रा है। सैमसंग के इस फोन को MWC 2025 पेश किया गया, इसमें इस फोन के पूरे डिजाइन का खुलासा।

Samsung galaxy के फीचर्स (लीक)
डिजाइन की बात करें तो गैलेक्सी S25 Edge मैं फ्लैट Edge और रीशेप्ड रियर कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है जो इसे गैलेक्सी S25 आईनअप के अन्य मॉडलों से अलग बताया है। फोन का डिजाइन बैक से बिल्कुल iPhone 16 जैसा दिखता है। इसमें 6 पॉइंट 65 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रेफ्रेंश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। स्नैपड्रेगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिससे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

 

 

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी S25 Edge मैं 200MP प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने की संभावना है। इसके अलावा, डिवाइस में 25W चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट 5.84 मिमी मोटा और 162 ग्राम वजन का होने की भी उम्मीद है, जो इससे बाजार में सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बनता है।

 

 

Samsung galaxy S25 Edge की कीमत
आइस यूनिवर्स की ओर से हाल ही में लिक की गई जानकारी से पता चला है कि गैलेक्सी S25, Edge की कीमत गैलेक्सी S25+ के सामने होगी, जिससे भारत में 99,999 रुपये मैं लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी S25 Edge के लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

 

ये सब भी पढ़े
Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला, Samsung galaxy A56 AI भी उपलब्ध है।
Vivo V50e स्मार्टफोन कम कीमत के साथ करेगा एंट्री मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त कैमरा फीचर्स

Google Pixel 9a और Apple iPhone 16e दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं जो उच्च गुणवत्ता के फीचर्स प्रदान करते हैं।

भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लांच होगा यह स्मार्टफोन जानिए पूरी Alcatel।


Alcatel भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा है. कंपनी ने 2018 के बाद से भारतीय बाजार में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. ब्रांड ने बताया है कि वह प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आएंगे, जो स्टायल के साथ आएगा. ब्रांड लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस रखेगा और देशभर में अपने सर्विस सेंटर को खुलेगा. इसमें यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता है.

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक प्लेयर की दोबारा एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की, जिसके स्मार्टफोन कुछ साल पहले तक भारत में मिला करते थे.Alcatel ने भारत में अपनी वापसी की जानकारी दी है. ब्रांड ने अपने आखिरी फोन या टैबलेट को भारत में 2018 में लॉन्च किया था.

हालांकि, दूसरे मार्केट में कंपनी 2022 तक डिवाइसेस को लॉन्च कर रही थी. कंपनी बजट रेंज में एंट्री ना करके प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करने की कोशिश करेगी. ब्रांड स्टायल के साथ अपना नया फोन लॉन्च करेगी. हालांकि, यह फोन लांच कब तक होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें
Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला, Samsung galaxy A56 AI भी उपलब्ध है।

Alcatel ने बताया कि वह स्टायल जैसे फ्यूचर वाला फोन लेकर आएंगे. इनका ही नहीं कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस करेगी. कंपनी ने बताया कि वह देश भर में अपना सर्विस नेटवर्क स्थापित करना चाहते हैं, जिससे यूजर बेस को बेहतर सपोर्ट मिले.

कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप मैं पैटेंट डिजाइन और इनोवेशन मिलेंगे. ब्रांड ने बताया कि उनका फोकस भारतीय बाजार में बड़े सेगमेंट तक एक्सेसिबल टेक्नोलॉजी को पहुंचना है।
इसमें अर्बन कंज्यूमर, टेक्नोलॉजी एंथूजियास्ट और ऐसे लोग शामिल हैं, जो काम के लिए मोबाइल पर निर्भर है.

दूसरे ब्रांड भी भारत में कर रहे हैं वापसी Alcatel का वादा है कि मोबाइल टेक्नोलॉजी सेक्टर में उनके एक्सपीरियंस का फायदा मिलेगा, इसकी वजह से वह डिजाइन फंक्शनैलिटी और यूजर एक्सपीरियंस पर कम कर पाएंगें. कंपनी की कोशिश प्रोडक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. जो किसी मार्केट के लिए जरूरी है.

 

 

ACER

बता दे की Alcatel ही नहीं एक और ब्रांड भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है. (ACER) क्या स्मार्टफोन हमें जल्दी देखने को मिल सकते हैं. (ACER) ब्रांड को भारत में (INDKAL) टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. कंपनी पहले से ही का ई सेक्टर में काम कर रही है और अब उनका फॉक्स स्मार्टफोन यूजर्स को निभाना है. और जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे, सभी यूजर्स को अच्छी फैसिलिटी मिलेगी.

ये सब भी पढ़े
50MP के मेन कमरे के साथ आया Samsung का नया 5G फोन, 2 हजार सस्ते में 5G Samsung galaxy A26
Google Pixel 9a और Apple iPhone 16e दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं जो उच्च गुणवत्ता के फीचर्स प्रदान करते हैं।
6000mAh की बैटरी वाला रियलमी का नया फोन, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, डिजाइन भी janiye puri khabar

Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला, Samsung galaxy A56 AI भी उपलब्ध है।



Samsung galaxy A56 5G: शानदार फीचर्स वाला Samsung galaxy A56 5G को कंपनी ने लांच कर दिया है। इस फोन के शानदार फीचर्स लोगों को अपनी तरफ लुभा रहा है। इस फोन में AI फीचर्स भी उपलब्ध है। इस प्रीमियम ग्लास और एल्युमिनियम डिजाइन के साथ लांच किया गया है। बैटरी बैकअप, शानदार डिस्प्ले के साथ या फोन लोगों को काफी पसंद आएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये हैं।

 

तक सैमसंग अपनी ए सीरीज के बेहतर फोन को मार्केट में लॉन्च किया है। क्योंकि बढ़िया परफॉर्मेंस और अच्छे दाम के कारण यह एसीरीज के फोन अपनी अलग जगह बनाया हुआ है। इस सीरीज के फोन यूजर्स को फ्लैग शिप के पास का अनुभव देते हैं। Galaxy A50 दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस है। अब इसी फोन को लेटेस्ट वर्जन galaxy A56 5G लॉन्च किया है।

 

शानदार डिस्प्ले
इस फोन में जो डिस्प्ले है, वह काफी शानदार है। इस फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। 6.52 इंच का कुल एचडी+(1080×2340) रेजुलेशन के साथ यह डिस्प्ले काफी शानदार अनुभव करवाता है। इसमें सुपर AMOLED पैनल भी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। सैचुरेटेड कलर्स और शानदार कंट्रास्ट संतुलन के साथ चलने के साथ या फोन एक अलग ही अनुभव देता है। इस फोन को अपग्रेडेड चिप के साथ लांच किया गया है। AI प्रोसेसिंग और वीडियो या फोटो एडिटिंग जैसे हैवी ड्यूटी वाले कार्य भी यह बेहतरीन ढंग से करता है। इसमें इन-हाउस Exynos 1580 प्रोसेसर है, जो आक्टा-कोर सेटअप के साथ मिलता है। इस फोन में 12GB की राई एम के साथ 256GB की स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें
लॉन्च से पहले लीक हुई samsung galaxy S25 Edge की कीमत डिस्प्ले डिटेल भी आई सामने janiye Puri khabar

 

बेजोड़ AI फीचर्स
इस फोन में AI के बेजोड़ फीचर्स मिलते हैं। इससे यह फोन लोगों को काफी अच्छा लग रहा है। इस फोन में Circle to search AI object Removal AI Shadow Removal और Best Shot जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध है। यह फीचर्स ऐसे हैं, जो रोजमर्रा मैं इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में या फोन यूजर्स की राह आसान बनाता है।

 

50 मेगापिक्सल कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रियल 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक शानदार उपलब्ध है। 12 मेगापिक्सल को जो फ्रंट कैमरा है, वह एचडीआर है।

 

शानदार बैटरी बैकअप
सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। इससे 25W फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का वादा है कि या फोन 29 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देता है। इस बैटरी के चार्ज होने में डेढ़ घंटे का समय लगता है।

 

ये सब भी पढ़े
Sikandar worldwide box office collection: बड़ी मां गया सलमान खान, दुनिया भर से ईदी में मिलने कितने करोड़50MP के मेन कमरे के साथ आया Samsung का नया 5G फोन, 2 हजार सस्ते में 5G Samsung galaxy A26
Sikandar review: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर, फर्स्ट डे पर फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू

Sikandar worldwide box office collection: बड़ी मां गया सलमान खान, दुनिया भर से ईदी में मिलने कितने करोड़


सिकंदर के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर तमाम तरह की खबरें और अपडेट आ रही थी हालांकि अब नाडियाडवाला ग्रैडसन मैं अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सेट कर साफ कर दिया है कि पहले दिन का नंबर आखिर है कितना.

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर फाइनली थियेटर्स में आ गई है और इस दुनिया भर में मिली ओपनिंग से ऐसा लग रहा है कि हाथ को फिल्म पसंद भी आ रही है. इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर तमाम तरह की खबरें और अपडेट आ रही थी हालांकि अब नाडियाडवाला ग्रैडसन मैं अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया कितना तो चलिए आपको भी बताते हैं।

 

प्रोडक्शन हाउस की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक सिकंदर ने पहले दिन देशभर में 35.47 करोड़ की कलेक्शन की वही वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो देश के बाहर से सलमान खान को 19 पॉइंट 25 करोड रुपए की दीदी मिली. इन दोनों नंबर्स को अगर मिल लिया जाए तो सलमान खान की सिकंदर के खाते में पहले दिन 54.72 करोड रुपए आए हैं.

 

सलमान खान की फिल्म रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. हालांकि इस पर तुरंत ही कार्यवाही हुई और अब इस फिल्म के सभी गैर कानूनी लिंक को इंटरनेट से हटा लिया गया है. पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाएं कई बार सुनने को मिली है. फिल्म रिलीज से पहले या रिलीज के बाद इस तरह के पायरेसी फैलाने वाली वेबसाइट पर आ जाती है जो कि इसके बिजनेस के लिए बड़ा नुकसान भी साबित होता है. सिकंदर के केस में मामला तुरंत ही सामने आया और इस पर बहुत ही तेजी से एक्शन लिया गया.

ये भी पढ़ें
Sikandar review: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर, फर्स्ट डे पर फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू
दिल्ली से मुंबई तक ‘सिकंदर’ का बुखार। ईद पर रिलीज से पहले ही हाउसफुल, टिकट की कीमत उड़ा रही है हॉश!