- टेस्टिंग के दौरान फिर सपोर्ट हुई टाटा सिएरा, जल्द भारत में होगी लॉन्च:- जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट थे डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज का निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले एक बार फिर टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है जिससे इसके एक्सटीरियर का काफी हद तक पता चलता है। टाटा सिएरा (TATA SIERRA) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। आईए जानते हैं की पूरी खबर के बारे में विस्तार से ।
ये भी पढ़ें
फुल चार्ज पर करीब 600Km दौड़ने वाली इस टाटा EV पर आया 70000 का डिस्काउंट
ADAS से लैस हो सकती है एसयूवी बता दे की टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्टस में वादा किया गया है कि टाटा सिएरा भारतीय मार्केट में साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआती में लांच होगी। और कीमत की बात करें तो 25 से 30 लाख तक की इसकी कीमत होने का अनुभव है कंपनी ने हाल में ही टाटा सिएरा के डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया है। अगर खासियत की बात करें तो टाटा सिएरा मैं ग्राहकों को ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। जबकि एसयूवी के अलाय व्हील्स मैं एक नया मल्टी स्पोक डिजाइन देखने को मिलेगा।
कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
दूसरी और एसयूवी के साइड प्रोफाइल में फ्लैश डोर हैंडल और सिएरा के सिग्नेचर रैप अराउंड रियर क्वार्टर गिलास भी दिखाई देता है जो इस खास बनाएगी। इसके अलावा, एसयूवी के पीछे एक लंबा और मस्कुलर टेलगेट के साथ रियर कनेक्ट एलईडी टेललाइट दिया गया है। जबकि कर के केबिन में ग्राहकों को ट्रिपल स्क्रीन लेआउट देखने को मिल सकता है जो ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाए गए नियर प्रोडक्शन वर्जन जैसा है।
ये सब भी पढ़े
लोगों को सबसे सस्ते बजट में मार्केट में उत्तर आई टाटा सुमो न्यू कार लाजवाब इंजन और बढ़िया माइलेज के साथ नया मॉडल 2025 janiye Puri khabar
Tata curvv ne Tod diya sab ka record टाटा कर्व ने तोड़ दिया सब का रिकॉर्ड जानिए
Tata harrier EV से उठा पर्दा ADAS फीचर्स, 500Km+रेंज जाने और क्या कुछ मिलेगा खास janiye Puri khabar
2 thoughts on “Sierra car Review 2025: सिएरा की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी जानकारी”