Chhaava worldwide collection day 31: छावा पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए आयाम रच रही है. फिल्म ने अब वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
Chhaawa world wide box office collection 31: विकी कौशल की छाव बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है, रिलीज के 1 महीने बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है, न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में विकी कौशल का जादू बरकरार है. ‘छावा’ पर्दे पर आने के 1 महीने बाद भी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और नया आयाम रच रही है.
छावा’मैं अब वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है सैकनिकाल की रिपोर्ट के मुताबिक 30 दोनों की कमाई के साथ विकी कौशल की फिल्म ने कुल 750.5 करोड रुपए का कारोबार किया था. वही 31 वे दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड रुपए कमाए और अगर इस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो छावा, का कुल कलेक्शन 758.5 करोड़ हो जाता है.
‘छावा’ ने पर किया 750 करोड़ का आंकड़ा विकी कौशल ने ‘छावा’के महीने भर के शानदार कलेक्शन के साथ रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, साउथ सुपरस्टार के खाते में वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था. रजनीकांत की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड रुपए का बिजनेस किया था. हालांकि अब 758.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ में यह आंकड़ा पार कर लिया है और अब यह वर्ल्ड वाइड 10वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
‘छावा’की कहानी और स्टार कास्ट लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की लाइव पर वेस्ड है. फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है ‘छावा’मैं एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब वह भाई भी मिल रही है. वही रश्मिका मंडाना की पत्नी येसुबाई के रोल में नजर आई है. इसके अलावा लक्ष्मण खन्ना दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा है।
ये. भी पढ़े