The Diplomat Collection day: 13 बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई डी डेप्लोमैट की रफ्तार दूसरे बुधवार को कमाई कितने लाख

 

    • The Diplomat Movies box office collection day:13 जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट की कमाई शुरुआत में अच्छी रही लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई काफी कम हो गई है।


 

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट 14 मार्च को सिनेमाघर मैं रिलीज हुई थी। उम्मीद की जा रही थी की फिल्म होली के मौके पर खूब चलेगी। लेकिन फिल्म ने शुरुआत में अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे हफ्ते में नीराश किया। आई इस खबर में जानते हैं कि इस फिल्म में 13 दिन के बाद यानी आज के दिन तक कितने रुपए की कमाई की है।

 

 

 

अगले हफ्ते में धीमी हुई रफ्तार
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म में पहले हफ्ते में 19 पॉइंट 15 करोड रुपये की कमाई की थी। फिल्म की लागत के हिसाब से देखे तो इस फिल्म में अच्छा कारोबार किया है। इस फिल्म की लागत 20 करोड रुपये थी । फिल्म की कमाई 13 वे दिन काफी धीमी रही। शिवम नायक के निर्देशन में बनी फिल्म में जॉन अब्राहम अहम भूमिका में है। इसके अलावा फिल्म में सादियां खातिब है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक भारतीय डिप्लोमैट के किरदार में है।
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें जॉनी इब्राहिम एक भारतीय राजनीतिक की भूमिका निभा रहे हैं जो पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय लड़की को वापस लाने के मिशन पर है

 

 

Kunal kamra” पुलिस ने कुणाल कामरा को जारी किया दूसरा नोटिस, एकनाथ शिंदे पर कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला

 

ये भी पढ़ें
Sikandar box office collection: रिलीज पहले बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘सिकंदर’

 

द डिप्लोमैट कि अब तक की कमाई 8वे दिन फिल्म की कमाई एक करोड़ 25 लख रुपये,9वे दिन 2 करोड़ 50 लख रुपये 10वे दिन 2 करोड़ 75 लाख 11वे दिन 90 लख रुपए हुई थी। 12वे दिन फिल्म ने 80 लख रुपये की टोटल कमाई की थी। सबसे आखरी दिन यानी 13वे दिन फिल्म में 60 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह से अगर देखे तो फिल्म की टोटल कमाई 27.35 करोड़ रुपये हो गई है।
Kartik Aryan: ‘अफेयर’ बनाने के चक्कर में फिर फंसे कार्तिक, श्री लीला को पता चली असलियत, फिल्म का शेड्यूल अटका

 

 

छावा’ से रही पीछे
आपको बता दे की ‘द डिप्लोमैट ‘ फिल्म अच्छी तैयारी के साथ रिलीज की गई थी। लेकिन यह फिल्म ‘छावा’ से काफी पीछे है। ‘छावा’ मैं जब से सिनेमाघरों मैं दस्तक दी है तब से ही यह फिल्म औसत हर दिन चार-पांच करोड रुपए की कमाई कर रही है। ‘छावा’ मैं अब तक 56 करोड रुपए की कमाई की है।

 

 

ये सब भी पढ़े
जवान, पठान छोड़ो छावा तो पुष्पा 2 को भी कर गई पीछे, एक ही राज्य से कमा लिए इतने करोड़
Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,

Leave a Comment